बिजौलिया । रविवार रात्रि से बिजौलिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों चोरों की टोली को देखे जाने की सूचना है । थाना पुलिस ने क्षेत्रवासियों से सजग रहते हुए संदिग्ध लोगों के देखे जाने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिए जाने की अपील की है ।थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रविवार से संदिग्ध लोगो की टोली के घूमने की जानकारी है । ये लोग कभी भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते है । सूचना के बाद बिजोलिया थाना पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है , गश्त को बढ़ाते हुए पकड़ने के प्रयास जारी है। पुलिस ने अपील करते हुए कहा है की रात्रि या दिन में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो तुरंत बिजोलिया पुलिस को सूचित करे व रात्रि में सचेत रहे ।