बिजौलिया : कस्बा स्थित नगर पालिका की सीमा में वृद्धि के विरोध में मंगलवार को उमाजी का खेडा ग्राम पंचायत के पुरोहितों का खेड़ा और फतेहपुरा के ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है । ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि सोमवार को स्वायत शासन विभाग द्वारा बिजौलिया नगर पालिका के क्षेत्र में वृद्धि करते हुए उनके गांवो को शामिल किया गया है । जिससे ग्रामवासियों में रोष है । ग्रामीणों ने बताया कि उमाजी का खेड़ा ग्राम पंचायत उनके गांव के पास है। वो बिजोलिया नगर पालिका में शामिल नहीं होना चाहते है । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी भावनाओं के विपरीत पुरोहितों का खेड़ा और फतेहपुरा को नगर पालिका में जोड़ा जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।