Homeभीलवाड़ाबिजोलिया नपा के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार ने कहा पूर्व पंचायतो के...

बिजोलिया नपा के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार ने कहा पूर्व पंचायतो के जारी पट्टे पर यदि मकान नहीं तो वो शून्य प्रभावी , पालिका को ऑक्शन का अधिकार

बिजोलिया : नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता कर नगर के विकास को लेकर चर्चा की है । इस दौरान पंकज कुमार मंगल ने नगर के विकास को तीन क्रमों में विभाजित करते हुए प्राथमिक तौर पर कार्य कराने के निर्णय से अवगत कराया है । जिसमे पहले क्रम में नगर में सफाई व्यवस्था , दूसरे में विद्युत व्यवस्था एवं तीसरे में पट्टा वितरण कार्य पर काम करने की बात कही गई है । मंगल ने बताया है कि वर्तमान में नगर में सफाई कर्मचारियों की संख्या 90 से अधिक है , शुरुआत में नगर पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया के मार्फत से सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा । वही पंचायत के समय के ऐसे पुराने कर्मचारी जिनकी उम्र अधिक है , उनकी कटौती की जाएगी , नगर पालिका में इतने अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं होती है , 90 कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक है । मंगल ने नगर की विद्युत व्यवस्था को लेकर 60 किलोमीटर का एरिया चिन्हित करने एवं प्रति पोल एवं गली में विद्युत व्यवस्था करने की तैयारी की भी जानकारी दी है । बैठक में बताया गया है कि फिलहाल बिजोलिया का मैप बनवाया जा रहा है एवं राजस्व रिकॉर्ड प्राप्त कर क्षेत्रीय आबादी भूमि की भी जानकारी ली जा रही है ।

पंचायत द्वारा जारी पट्टे लेकिन मकान नहीं तो पट्टे शून्य प्रभावी , नगरपालिका को ऑक्शन का अधिकार ;

मंगल ने पत्रकार वार्ता में पूर्व पंचायतो के पट्टा वितरण पर भी खुलकर बात कही , उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास पुराना पंचायत का पट्टा है लेकिन उसने मकान का निर्माण नहीं करा रखा है और चारदीवारी कर वर्षों से बैठा है तो वो कब्जा नियमन नहीं माना जाएगा । ऐसे सभी पट्टे अवैध एवं शून्य है , नगरपालिका इनका भी आगे ऑक्शन करेगी । नगरपालिका सिर्फ ऑक्शन एवं नियमों के माध्यम से ही पट्टा वितरण करेगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES