बिजोलिया( महिमा ) : नगर में नवगठित नगर पालिका द्वारा ग्राम पंचायत से प्राप्त रिकॉर्ड एवं सूचनाओं के अनुरूप अपनी संपत्ति , लेनदारी एवं देनदारी की सूची तैयार की गई है । जिसमें नगरपालिका ने ग्राम पंचायत को किराए से प्राप्त हो रही आय एवं कई वर्षों से किराया नहीं चुकाने वाले दुकानदारो पर कार्रवाई की बात कही है । अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि नवगठित नगर पालिका में पंचायत के समय से किराए पर चल रही कई दुकानों के किराया प्राप्त करने हेतु सभी दुकानदारों को कई बार अनुरोध किया हैं लेकिन अभी तक दो तिहाई दुकानदारों द्वारा किराया नहीं दिया जा रहा है । जिसमे कई दुकानदारो का पिछले 5 वर्षों से अधिक समय का भी किराया बकाया है एवं कई दुकानदारों ने अवैध तौर पर नगर पालिका की दुकानों को भी दूसरे को हस्तांतरण कर दिया है । मंगल ने बताया कि नगरपालिका ने ऐसे दुकानदारों की सूची तैयार कर ली है और कानूनी प्रक्रिया अपना कर नीलाम करने की तैयारी की जा रही है । ऐसे मामले में लंबित किराए में ब्याज एवं जुर्माना वसूली के साथ डिफॉल्टर्स की निजी संपत्तियों को सीज एवं कुर्क किया जाएगा । अधिशासी अधिकारी मंगल ने बताया कि नगर पालिका ने नगरीय विकास कर एवं कचरा संग्रहण निस्तारण शुल्क वसूली हेतु भी नोटिस जारी करना प्रारंभ किया है। नगर पालिका द्वारा पूरे नगरीय क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था , टॉस कचरा प्रबंधन , नगरी सौंदरीकरण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है । जिसका लाभ जल्दी आमजन को मिलेगा