बिजोलिया : राम स्नेही संप्रदाय के स्वामी श्री रामचरण महाराज की 305 वी जन्म जयंती के अवसर पर मंगलवार को कस्बे के रामद्वारे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा से पूर्व उप जिला चिकित्सालय में श्री राम स्नेही विकास सेवा समिति द्वारा फल फ्रूट वितरण किया गया । इसके बाद विजयवर्गीय वैश्य समाज ने रामद्वारे में समाज की महिलाओं एवं पुरुष जनों की उपस्थिति में स्वामी श्री रामचरण महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आरती की । शोभायात्रा क़स्बे के पंचायत चौक , सब्ज़ी मंडी मार्ग , तेजाजी चौक , बूंदी रोड , पथिक मार्ग , मारुति सिनेमा रोड होते विजयवर्गीय मांगलिक भवन पहुँची । विजयवर्गीय समाज के युवा संयोजक कपिल विजयवर्गीय ने बताया कि मांगलिक भवन में महिलाओं द्वारा खेल कूद कार्यक्रमो का आयोजन हुआ , देर शाम महाआरती के साथ प्रसादी वितरण हुआ । कार्यक्रम में देश विदेश में कार्यरत कस्बे की होनहार बालिकाओ का भी सम्मान किया गया । इस दौरान विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष अशोक मेड़तिया , प्रदेश उपाध्यक्ष ओम मेड़तिया , महिला मंडल अध्यक्ष वीरा मेड़तिया , पूर्व अध्यक्ष शिव दयाल मेड़तिया , प्रमेंद्र विजयवर्गीय , महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष सुशीला विजय , तुलसी मेड़तिया , ललिता विजय , धनश्याम मेड़तिया , गोपाल मेड़तिया , शंकरलाल बड़ाडरा , पुरुषोत्तम मेड़तिया , श्याम विजय ,चन्द्रप्रकाश , बाल किशन , अशोक , दिनेश , महेश , हरीश , अभिषेक सहित कई लोग मोजूद रहे ।