बिजोलिया : पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर क़स्बा निवासी बाइक मैकेनिक से पुलिस का रौब दिखाकर फ्री में मरम्मत कराने एवं अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है । इस मामले को लेकर क़स्बा निवासी अशोक मालवीय ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को शिकायत की है । युवक ने थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल रोहिताश चौधरी पर पैसे नहीं देने पर फर्जी मुक़दमे में फँसाने की दी धमकी देने का आरोप लगाया है । पीड़ित अशोक ने बताया कि बुधवार शाम को भी कॉन्स्टेबल रोहिताश चौधरी ने पंचायत समिति के पास उसे बुला की 5 हज़ार रुपये की माँग की , पैसे नहीं देने पर उसका विवो कंपनी के मोबाइल और 1 हज़ार रुपये लूट लिए । पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को कॉन्स्टेबल रोहिताश चौधरी के विरुद्ध शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है ।
पीड़ित ने चौधरी पर अब तक एक साल में 25 हज़ार रुपये भी वसूलने की बात कही है । वही मामले को लेकर थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि युवक अशोक द्वारा पुलिस को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है । मोबाइल छीनने और पैसे लूटने के मामले को दिखावाता हूँ ।