बिजोलिया ( महिमा ) : बिजोलिया नगर पालिका की सीमा में वृद्धि करते हुए स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार रात आदेश जारी करते हुए बिजोलिया की सीमा से जुड़े 6 गाँवों को नगरपालिका में जोड़े जाने की अधिसूचना जारी की है ।अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी आदेश में बिजोलिया नगरपालिका की सीमा में बढ़ोतरी करते हुए नए गांवो को जोड़ा गया है । जिसमे बिजोलिया कस्बे से जुड़े थड़ोदा ग्राम पंचायत के नयागांव , उमाजी का खेड़ा के फतेहपुर ,उमाजी का खेड़ा के पुरोहितों का खेड़ा , लक्ष्मी खेड़ा के मंडोल , लक्ष्मी खेड़ा के रामपुरिया , लक्ष्मी खेड़ा के केशुविलास को नगर पालिका में जोड़े जाने के आदेश जारी हुई है ।गौरतलब है कि बिजोलिया ग्राम पंचायत को बीते वर्ष सितंबर माह में क्रमोन्नत करते हुए कस्बे की 2011 की जनसंख्या 14140 के अनुसार नगर पालिका की घोषणा की गई थी , अब सीमा वृद्धि करते हुए लेकर उक्त गांवो की जनसंख्या 3028 को भी नगरपालिका में शामिल किया गया है ।