महिमा
बिजौलिया : थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो मोटरसाइकिल जब्त कीं है । इस दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली और बजरी से भरे वाहन जब्त किए, जिनमें से कुछ बिना वैध दस्तावेजों के थे।
जब्त वाहनों की माइनिंग और परिवहन विभाग को सूचना दी गई है । वहीं, मोटरसाइकिल पर बजरी परिवहन को एस्कॉर्ट कर रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी छह आरोपियों को खनिज अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।