Homeभीलवाड़ाबिजोलिया ग्राम पंचायत में करोड़ो की जमीन पर घोटाला पूर्व सरपंच ओर...

बिजोलिया ग्राम पंचायत में करोड़ो की जमीन पर घोटाला पूर्व सरपंच ओर सचिव दोषी करार

बिजोलिया ( दीपक शर्मा) बिजोलिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामचंद्र भील सचिव बंशी लाल कुम्हार के समय 2017 से 2019 तक फर्जी तरीक़े से आवंटित पट्टे किये गए अब ये भीलवाड़ा जिले कलेक्टर की निगरानी के द्वारा जांच की जाएगी जो इस समय पटे हुए उनको निरस्त करने की सिफारिश की गई वही इस जांच रिपोर्ट में बिजोलिया के सैकड़ों लाभ लेने वाले है उन सब मे डर फ्रेला हुआ है बतादे की पूर्व में करोड़ो रूपये के जमनी घोटाले को लेकर पूर्व तहसील दार ओर अधिकारियों की टीम द्वारा जांच की गई इस आधार पर ही यह कार्यवाही हुई।

Smart Halchal बिजोलिया ग्राम पंचायत में करोड़ो की जमीन पर घोटाला पूर्व सरपंच ओर सचिव दोषी करार

हाईकोर्ट के आदेश अनुसार इन मामलों की जांच की गई बाह्मण नोहरे के पास सामुदायिक भवन के नाम पर पैसा उठाना पथिक नगर 2 के आरक्षित पार्क की जगह पटे काटना बिजोलिया में मानक मगरी विस्तार योजना से भूमि का नक्सा बनाया कस्बे के चारागाह भूमि से अतिक्रमण नही हटाया गया बिजोलिया में ओर भी पंचायत की जमनी पर कब्जा कर अपने नाम कर लिया कुछ पट्टे को बिना हस्ताक्षर ही बना दिये गए पहले तो लाभार्थि आसानी से लाभ ले रहे थे अब उन ही लाभदायक है उनको अब डर सता ने लगा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -