बिजोलिया : कस्बे के चरागाह एवं सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है । ओम मेड़तिया ने पत्र में बताया है कि कस्बे के 300 बीघा के चरागाह के क्षेत्र में अतिक्रमियो ने अवैध रूप से कच्चे पक्के मकान के साथ कब्जा कर लिया है , जिससे क्षेत्र में गोवंश को चराने के लिए जगह नहीं मिल पा रही हैं । प्रभावशाली लोगों द्वारा भी तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय , पंचायत समिति कार्यालय के पीछे अवैध कब्जा कर दिनों दिन निर्माण किया जा रहा है । पंचायत समिति के पीछे तो एक अतिक्रमि ने 15 बीघा के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर गिट्टी का स्टॉक लगा लिया है एवं जमीन से व्यवसायिक क्रियाओ को अंजाम दे रहा है । मेड़तिया ने पत्र में बताया है कि पूर्व में भी कस्बे में जोधपुर उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है लेकिन पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमियो के हौसले बुलंद है । अतिक्रमि सरकारी जमीन में निरंतर कच्चे पक्के निर्माण को अंजाम दे रहे है । किया जा रहा है । मेड़तिया ने जल्द कस्बे की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है ।