Homeभीलवाड़ाबिजोलिया में पटाखा दुकाने निर्धारित स्थान अटल सेवा केंद्र में ही लगाने...

बिजोलिया में पटाखा दुकाने निर्धारित स्थान अटल सेवा केंद्र में ही लगाने की माँग , मुख्य बाज़ार में दुकाने लगने पर नहीं होती है विस्फोटक नियमों की पालना , बाज़ार में दुकाने लगने से बड़े हादसे की आशंका

बिजोलिया ( विजयवर्गीय) : कस्बे के सबसे अस्त व्यस्त मार्ग तेजाजी का चौक से पंचायत चौक के बीच दीपावली त्यौहार के अवसर पर बेची जाने वाली आतिशबाजी दुकानों को कस्बावासियो ने ज़िला कलेक्टर को पत्र भेज दुकानों के निर्धारित स्थान अटल सेवा केंद्र पर ही लगाने की माँग की है । क़स्बावासियो ने बताया है कि प्रशासन की लापरवाही और पटाखा दुकानदारों की हठधर्मिता से क्षेत्र में बड़ा हादसा होने की आशंका है । यहाँ हर वर्ष मुख्य मार्ग पर आतिशबाजी की 50 से अधिक दुकानें अवैध तौर पर संचालित की जाती है , जहां ना सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन है ना ही प्रशासन की कोई रोक टोक के साथ आग लगने की स्थिति में फ़ायर बिग्रेड के पहुँचने की समुचित व्यवस्थाहै । यहाँ मुख्य मार्ग होने से जल्द आग पकड़ने वाली वस्तुओं की कपड़ा दुकाने , रेडीमेड दुकाने , कॉस्मेटिक दुकाने , झूलते तार , क्रोकरी की कई दुकाने है। जहां आतिशबाजी की अवैध दुकानों के चलते हादसा होने पर क्षेत्र के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है । पिछले वर्ष भी एक ज्यूस दुकान पर पटाखे बेचते समय आग लग गई थी । जिससे बड़ा हादसा होता होता बचा था । क़स्बावासीयो ने ज्ञापन में बताया है कस्बे में 18 लाइसेंस दुकाने स्वीकृत की गई है । जिसमे दुकानदारों को शक्करगढ़ चौराहे के नजदीक स्थित अटल सेवा केंद्र में आतिशबाजी मार्केट लगाने के प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं लेकिन आतिशबाजी दुकानदार हर बार क़स्बे में मनमानी करते हुए सबसे व्यस्त एवं भीड़ भाड़ वाले इलाक़े तेजाजी का चौक, सब्जी मंडी मार्ग एवं पंचायत चौक के नज़दीक 50 से अधिक दुकानें अवैध रूप से संचालित करते हैं। इस दौरान यहाँ दुकानों पर सुरक्षा को लेकर इंतजाम भी पर्याप्त नहीं होते है ना ही विस्फोटक नियमों की पालना की जाती है । जिसके चलते भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा होने की आशंका है । क़स्बावासियो ने क़स्बे में पटाखा दुकाने निर्धारित स्थान पर ही लगाने एवं विस्फोटक नियमों की पूर्णत: पालना करवाने के साथ अवैध दुकानों पर कार्यवाही की माँग की है । अन्यथा हादसा होने पर क्षेत्रीय प्रशासन को ज़िम्मेदार बताया है । गोरतलब है कि ज़िला प्रशासन द्वारा क़स्बे में 25 अक्टुम्बर से 3 नवम्बर तक अस्थाई पटाखा लाइसेंस दुकानों को अटल सेवा केंद्र में आतिशबाजी विक्रय की अनुमति दी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES