बिजौलिया । प्रदेश के प्रसिद्ध शिव धाम तिलस्वा महादेव मंदिर में ट्रस्ट के कार्य में थाना क्षेत्र के कांस्या चौकी प्रभारी द्वारा व्यवधान डालने पर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशिक्षु उपखंड अधिकारी विश्वजीत सिंह को ज्ञापन सोप कार्यवाही की माँग की है ।मंदिर ट्रस्ट ने ज्ञापन में बताया है कि कांस्या चौकी प्रभारी एएसआई नरेश शर्मा पार्टी विशेष के एक नेता के इशारे पर मंदिर ट्रस्ट के विरुद्ध लोगो को भड़काकर धार्मिक भावनाए आहत करने का काम कर रहा है । एएसआई पोस्टिंग के समय से पिछले 6 माह से मंदिर परिसर स्थित ट्रस्ट कार्यालय में आकर पदाधिकारियों से गाली ग़लोच करता है एवं हर पूर्णिमा पर खोले जाने वाले दानपात्र नहीं खोलने देता है । मंदिर ट्रस्ट ने एएसआई पर वर्षों से पेड़ पर बैठने वाले पक्षियों को भी पटाखे चलवाकर भगाने की बात कही है । ट्रस्ट का आरोप है कि सुखवाल की पोस्टिंग के बाद से मंदिर क्षेत्र में महिला अपराध , चैन स्नेचिंग एवं बाइक चोरी की घटनाएँ बढ़ी है , कार्यवाही की कहने पर एएसआई खानापूर्ति करता है । ट्रस्ट ने ज्ञापन में एएसआई पर कठोर कार्यवाही की माँग की है । ज्ञापन देते समय अध्यक्ष रमेश चन्द्र अहीर सहित कई ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य मोजूद रहे । वही दूसरी और भीलवाड़ा में भी तिलस्वा मंदिर ट्रस्ट के विरुद्ध कार्यवाही की माँग को लेकर ग्रामवासीयो ने ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है ।
इनका कहना है :
मंदिर ट्रस्ट बेबुनियाद के आरोप लगा रहा है , मंदिर परिसर में पुलिस हमेशा शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रही है ।
नरेश सुखवाल , एएसआई , कांस्या चौकी प्रभारी