Homeभीलवाड़ाबिजौलिया नगर पालिका ईओ के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज,...

बिजौलिया नगर पालिका ईओ के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज, अधिवक्ता के साथ अभद्र भाषा और अपमानजनक जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप

बिजौलिया। बिजौलिया नगर पालिका ईओ पंकज मंगल की परेशानी बढ़ गई है उन पर अधिवक्ता के साथ अभद्र भाषा और जातिगत अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगा है और इसे लेकर ईओ के खिलाफ बिजौलिया थाने में एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है । जानकारी के अनुसार बिजोलिया कलां में जिला कलेक्टर ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण और दुकानों से अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए थे । जब बिजोलिया तहसीलदार ललित कुमार अन्य राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो इस दौरान ईओ पंकज मंगल ने अधिवक्ता महेश धोबी और अनिल कुमार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया । केसर गंज निवासी महेश धोबी ने आरोप लगाते हुए ईओ पंकज मंगल के खिलाफ बिजौलिया थाने में एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES