बिजोलिया (विजयवर्गीय): क़स्बे के पुलिस थाने पर शुक्रवार को गणेश चतुर्थी , तेजा दशमी मेला , जल झूलनी ग्यारस , बारावफात एवं अनंत चतुर्दशी पर आयोजित होने वाले जुलूस को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी लोकपाल सिंह की मोजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में आगामी त्योहारों को सौहार्द पूर्ण तरीक़े से मनाने की चर्चा की गई । इस दौरान गणेश चतुर्थी पर सजने वाले पांडाल एवं स्थापित होने वाली प्रतिमाओ एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली गई । बैठक में थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने गणेश प्रतिमा के स्थापना स्थल पर सुरक्षा रखने रात को कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए स्थापना स्थल पर मौके पर एक युवक के रुकने की व्यवस्था करने एवं गणेश महोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन रात 10 बजे तक ही करने के निर्देश दिए गए । कार्यक्रम के दौरान अनंत चतुर्दशी पर आयोजित होने वाले जैन समाज के जुलूस एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन के कार्यक्रम में समय सीमा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। थानाधिकारी सिंह ने बैठक में आयोजकों को थाने में लिखित जानकारी देने एवं स्वयं सेवकों द्वारा व्यवस्था सम्भालने के आदेश दिए । बैठक में एएसआई नरेश मीणा , शक्तिनारायण शर्मा , अंकित तिवारी , राजेंद्र तंवर , रमेश गुरुजी , ओम मेड़तिया , वेदप्रकाश तिवाड़ी , पंकज जैन , मुकेश जैन , मनोज गोधा , देवेंद्र लखारा , नरेश सोनी , बिट्टल तिवाड़ी , मुज़फ़्फ़र हुसैन , रुस्तम हुसैन सहित कई सीएलजी सदस्य मोजुद रहे।