सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे की निकटवर्ती बोरखेड़ा गांव का एक 18 वर्षीय छात्र जो बिजोलिया से लापता हो गया, परिजनों ने काफी तलाश के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । प्रार्थी कमल सिंह पिता कल्याण सिंह राजपूत निवासी बोरखेड़ा थाना बड़लियास ने बिजोलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका भतीजा चंद्रपाल सिंह पिता संपत सिंह उम्र 18 वर्ष जो बिजोलिया में किराए के कमरे में रहकर बिजोलिया के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था, 30 जून दोपहर बाद चंद्रपाल से संपर्क नहीं हो पाया, जिसकी आसपास काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला, इस पर प्रार्थी कमल सिंह ने बिजोलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, वहीं छात्र की आखिर लोकेशन लैंडमार्क होटल के पास की थी ।।