महिमा
बिजोलिया : थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा किया है । इस दौरान पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। कांस्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया की कास्या निवासी गोपाल पिता देवी लाल ओड़ ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दी थी कि उसका ट्रेक्टर 17 अप्रेल को कांस्या पेट्रोल पंप पर खड़ा था , जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और जीपीएस की मदद से पुलिस ने ट्रैक्टर की लोकेशन ट्रेस की और मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पिपली खेड़ा निवासी 26 वर्षीय भेरूलाल पिता पृथ्वी राज बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मौका देखकर ट्रैक्टर की रैकी की और रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कार्रवाई में एएसआई नरेश कुमार शर्मा , हैड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह , कांस्टेबल नरेन्द्र,
रंजीत , शिवपाल , हेमराज शामिल रहे ।