बानसूर।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार दो युवकों ने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग से लूटपाट कर उन्हें रास्ते में छोड़ दिया। पीड़ित सरजीत जाट निवासी भाखरवाला (रामपुर) बानसूर के सुभाष चौक पर खड़े थे। युवकों ने अलवर जाने का रास्ता पूछने के बहाने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। बानसूर से निकलते ही भूपसेड़ा से पहले पुलिया के पास बुजुर्ग के गले से सोने की पातड़ी और जेब से पर्स छीनकर फरार हो गए। बुजुर्ग किसी तरह घर पहुंचा। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना कों लेकर पीड़ित ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं करवाया हैं। पुलिस घटना की सूचना पर मामलें की जांच में जुटी हैं।


