भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर 11 चोरी की बाइक जब्त करने में सफलता हासिल की है । थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा बाइक चोरों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए नकेल कसी जा रही है । इसी के अंतर्गत एक बाइक चोर शंभूलाल लोहार निवासी जवाहर नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है जिसने अलग अलग स्थानों से बाइक चुराना कबूल किया आरोपित की निशानदेही पर 11 चोरी की बाइक जब्त की है । पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार निवासी पटेल नगर ने भी अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दी थी । बढ़ती वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने और बाइक चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई और जांच शुरू की । टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बदमाशो के रूट मैप देखे मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त की ओर उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । टीम में कुलदीप सिंह और आशीष कुमार का विशेष योगदान रहा ।