भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को दबोचने में सफलता हासिल की है साथ ही चोरी के 14 वाहन भी बरामद किए है । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में सुभाष नगर थाने के थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को विशेष टीम द्वारा अंजाम दिया गया ही । पुलिस के अनुसार शिव उर्फ शिवा सांसी और राधेश्याम रैगर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है । ये शातिर चोर भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बाइक पर हाथ साफ करते थे । आरोपी शिवराज शिवनगर सांगानेर कॉलोनी का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी राधेश्याम नंदराय कोटड़ी का रहने वाला है । दोनो ने अलग अलग स्थानों से कई मोटर साइकिल चुराना कबूल किया है । पुलिस ने सख्ती अपनाते हुए इन चोरों के कब्जे से 14 मोटर साइकिल बरामद कर जब्त की है । पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि और वारदाते सामने आ सके । टीम में रामेश्वर लाल सहायक उपनिरीक्षक, मोतीराम सहायक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल जगराम, कांस्टेबल अशोक कुमार, बजरंग और सुशील का सहयोग रहा ।