भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी ब्रहमानंद पुत्र रामचन्द्र मीणा उम्र 35 साल निवासी कमलदा वार्ड न. 09 लक्ष्मीपुरा थाना अयाना जिला कोटा हाल कीरखेडा थाना कोतवाली जिला चितोडगढ को गिरफतार किया है जिससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह भीलवाडा द्वारा जिले में वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत व थाना प्रतापनगर में मोटरसाईकिल चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी पारस जैन मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में एवं हेमन्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीएस वृताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में एक विषेश टीम का गठन किया गया। दिनांक 24.11.2025 को प्रार्थी त्रिदेव सिहं रावत पिता गिरधारी सिहं रावत 30 वर्ष निवासी बी-396 आजादनगर भीलवाडा ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी और बताया की अज्ञात चोर 20.11.2025 को शाम 7.30 पीएम बजे पन्नाधाय सर्कल के पास भीलवाडा से उसकी मोटर साईकील हीरो स्पलेण्डर प्लस को चुराकर ले गया । उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की । गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व संदीग्ध पुछताछ के आधार पर मोटर साईकिल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया ओर मोटर साईकिल बरामद की । टीम में राजपाल सिंह थानाधिकारी, परसराम शर्मा हैड कांस्टेबल,
दिनेश कुमार जाट, राजेश जाट, केदार जाट शामिल थे ।


