भीलवाडा l शहर की कोतवाली पुलिस ने मौज शोक के लिए बाइक चोरी करने वाले तीन वाहन चोरो को पकड़ा है l एसपी विकास शर्मा के आदेश पर एएसपी गजेंद्र सिंह व डिप्टी भंवर रणधीर सिंह के निर्देशन पर कोतवाल मूलचन्द वर्मा ओर दीवान बाबूलाल के नेतृत्त्व में कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया ओर मुखबिर की सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ रोड पर ओवर ब्रिज के निकट चोरी की बाइक सहित तीन चोरो को धर लिया l पूछताछ में तीनों ने ओर दो बाइक की चोरी करना कबूला है वही अपने मौज शोक के लिए बाइक चोरी करने की बात भी आरोपियो ने कही है तीनो शातिर डीलक्स बाइक बेचने की फिराक में ओवरब्रिज के पास सुनसान जगह पर तफरी कर रहे थे इसी बीच पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया l पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर दो और बाइको को ढूंढने के प्रयास कर रही है l तीनो ने अपना नाम मांडलगढ़ निवासी समीर पुत्र बाबू उर्फ सत्तार मंसूरी, साहिल पुत्र मो. सद्दीक पठान व बीगोद निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ पुत्र अब्दुल गफ्फार फकीर बताया है l पुलिस मंगलवार दोपहर बाद तीनों को अदालत में पेश करने ले गई। जहां से तीनों को दो के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया l रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है l