बाइक अज्ञात वाहन की भिड़ंत में एक की मौत एक घायल
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/समीप मध्यप्रदेश के क्षेत्र में हुई बाइक व अज्ञात वाहन की टक्टर में चौमहला निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई वही एक गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौमहला निवासी शुभम माली पिता हरिशंकर माली उम्र 20 व मीनू जींगर पिता जगदीश जींगर उम्र 21 गुरुवार रात्रि को मध्य प्रदेश के ताल से चौमहला आ रहे थे तभी आलोट के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे शुभम माली की मौके पर ही मौत हो गई मीनू जिंगर गंभीर घायल हो गया जिसे रात्रि में आलोट अस्पताल में भर्ती कराया गया शुक्रवार सुबह जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
मृतक के बड़े भाई आशीष माली ने आलोट थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। आलोट पुलिस ने शव का पीएम करवा कर शव परीजनों को सोप दिया। मृतक का गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया।