अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|ब्यावर जिले के बिराटिया खुर्द क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक का इंजन स्टार्ट करते समय अचानक फट गया। इस घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना भीषण था कि एक युवक के हाथ की सभी उंगलियां मौके पर ही अलग हो गईं, जबकि उसके छोटे भाई को हल्की चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार भोजाजी का बाड़िया निवासी सुरेंद्र काठात (30) और उसका छोटा भाई काकू काठात (18) अपनी बाइक से ननिहाल जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अचानक बंद हो गई। सुरेंद्र ने बाइक को दोबारा चालू करने का प्रयास किया। उन्होंने स्पार्क प्लग निकालकर दोबारा लगाया और जैसे ही किक मारी, तेज धमाके के साथ इंजन फट गया।
इंजन फटने से सुरेंद्र काठात के हाथ की सभी उंगलियां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को संभाला और प्राथमिक सहायता के बाद उन्हें अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दोनों भाइयों का उपचार जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि सुरेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका व्यक्त की है कि बाइक में इंजन ऑयल नहीं होने के कारण अत्यधिक घर्षण से यह हादसा हुआ होगा। हालांकि, घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बाद क्षेत्र में चिंता का माहौल है।


