जे पी शर्मा
बनेड़ा – एसएच 39-ए हुरडा मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद बाइक के फिसलने से बाइक सवार युवक घायल हो गया है। जिससे 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हैतु सीएचसी पहुंचाया गया। 108 एम्बुलेंस के चालक मुर्शिद खां ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद गुलाबपुरा मार्ग पर बाइक के स्लिप हो जाने से कोडलाई निवासी बाइक सवार पप्पू बैरवा घायल हो गया।


