पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर, ब्यावर, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य शहरों में चेन लूट की वारदातों को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बन चुके जोधपुर के पूनमचंद उर्फ पीयूष आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस शातिर को सुभाषनगर थाने के कांस्टेबल निहार सिंह ने पकड़ा है। आरोपित से पूछताछ में चेन स्नेचिंग की 25 वारदातों का खुलासा हुआ है। सुभाष नगर पुलिस ने बताया कि , जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर, ब्यावर, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य शहरों में चैन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों की गंभीरता को देखते एएसपी (मुख्यालय) पारस जैन, डीएसपी श्याम सुन्दर विश्नोई के निर्देशन और सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अनट्रेस वारदातों में सीसीटीवी फुटेज के हुलिए के आधार पर चेन स्नेचर की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे।
गठित टीम का सदस्य कांस्टेबल निहार सिंह 13 मार्च को गश्त पर थे। गणेश तिराहा पहुंचने पर निहार को डीएसटी के कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह मिले। दोनों आपस में चर्चा कर रहे थे, तभी पीछे से बिना नंबरी पल्सर आई, जिसका चालक हेलमेट पहने था, जो तेज रफ्तार से बाइक को भगाता हुआ निकला। चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो व हुलिया से मिलता हुआ नजर आया, जो चेन स्नेचर से मिलते हुई तो उसने स्पीड बढ़ा दी। दोनों कांस्टेबल ने अपनी-अपनी बाइक से पीछा किया। चेन स्नेचर को शंका होने पर अपनी पावर बाइक मोटरसाईकिल की स्पीड बढ़ा दी। कांस्टेबल निहार कड़वा व भूपेन्द्र सिंह ने धैर्य, साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए पीछा किया। कांस्टेबल निहार ने उक्त व्यक्ति को पकड़ा। पकड़ा-धकड़ी में दोनों नीचे गिर गये, जिससे उन्हें चोटें आई।
चेन स्नेचर ने पकड़े जाने के बाद कांस्टेबल निहार को धक्का देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन निहार ने साहस दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसी दौरान कांस्टेबल भूपेंद्र भी वहां आ गया। इसके बाद यह बदमाश, इन दोनों कांस्टेबलों से गुत्थम-गुत्था होकर भागने लगा, लेकिन दोनों कांस्टेबल ने उसे भागने का मौका नहीं दिया। यह शातिर जोधपुर की बैरवा भाकर भील बस्ती का रहने वाला पूनम चंद्र उर्फ पीयूष 29 पुत्र जगदीश है, जो अभी झालावास थाना विवेक विहार जोधपुर में किराए से रह रहा है। आरोपित को सुभाषनगर थाने के प्रकरण 30/2025 धारा 304 (2) बीएनएस 2023 में सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पूनम चंद्र उर्फ पीयूष चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने में पावर बाइक का इस्तेमाल करता है, ताकि वह पकड़ा न जाये। यह आरोपित सीसी टीवी कैमरों से बचने के लिए हमेशा हेलमेट का प्रयोग करता। इतना ही नहीं, यह बदमाश वारदात के दौरान दो-तीन पेंट व दो तीन शर्ट व टीशर्ट पहनता है। वारदात करने के बाद पहचाने जाने के डर से वह उपर पहने हुए कपडे उतार कर फेंक देता। इसके अलावा यह बदमाश सुनसान जगह घूमते हुए अकेली महिला या वृद्ध को देखकर उसकी चेन लूट लेता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपित पूनम चंद्र ने पुलिस पूछताछ में भीलवाड़ा के सुभाषनगर में 6, कोतवाली में 2, भीमगंज में 4 वारदातों के साथ ही चित्तौड़गढ़ सदर थाना इलाके में एक, ब्यावर सिटी, साकेत नगर, ब्यावर, गंज थाना अजमेर, थाना दरगाह अजमेर, अजमेर, अलवर गेट, रामगंज थाना सर्किल में कुल 25 वारदातें करना कबूल किया है।
सुभाषनगर पुलिस को मिले आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपित के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कुल 20 प्रकरण दर्ज होकर सभी न्यायालय में विचाराधीन है। इनमें सर्वाधिक प्रकरण लूट के दर्ज हैं।