बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे में संचालित रोटी बैंक द्वारा 36 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा 2025 के दौरान कस्बे के मुख्य मार्गो से बाईक रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का दिया संदेश। इससे पूर्व थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बाईक रैली को बानसूर थाना परिसर से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। थानाधिकारी मलिक ने बताया कि बाईक रैली के माध्यम से आप जन को रोड़ पर बाईक चलाते समय हेलमेट लगाने का संदेश दिया गया है। मलिक ने बताया कि बानसूर पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।बिना हेलमेट बाईक चालकों का चालान कटा जाता है।रोटी बैंक संचालक डॉक्टर आर सी यादव ने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की टीम परवाह है जिसका उद्वेश्य एक दूसरे की केयर करना है,चाहे पैदल चलने वाले हो या वाहन चालक सभी को एक दूसरे की की सुरक्षा का ध्यान रखना है। इस मौके पर पर हेड कांस्टेबल कंवर सिंह अमित कुमार,कालिका बाई टीम से महिला कॉस्टेबल सोना शर्मा,नरेश,निरमा, रीना व निदेशक अशोक कुमार यादव,कर्म सिंह गुर्जर रामसिंह यादव,यशवंत चौधरी,विनोद पोसवाल,सुभाष यादव,दिनेश कुमार सहित रोटी बैंक की टीम मौजूद रही।