दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/कठूमर मसारी सड़क मार्ग पर रविवार अल सुबह नीलगाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार नीम के पेड़ से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र इकबाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पिता पहलु पुत्र ढौला फकीर निवासी मसारी रविवार सुबह साढ़े चार बजे बारा भडकोल की ओर ई़ट भट्टे पर जा रहा था कि मसारी और कठूमर के बीच उमेश पुत्र मुखराम के खेत के पास नील गाय आ गई और उसे बचाने के लिए बाइक सहित नीम के पेड़ से टकरा गया। और सिर में गंभीर चोट आने पर मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मृतक का कठूमर सीएचसी मे पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।