बानसूर।स्मार्ट हलचल/सड़क हादसे में घायल हुए बानसूर युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक 10 मई को उत्तराखंड के रुड़की में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसको गंभीर हालात में रुड़की में भर्ती कराया गया। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया-बानसूर के गुंता के रहने वाला दिनेश कुमार पुत्र राजेन्द्र जांगिड़ उत्तराखंड के रुड़की में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इसी दौरान 10 मई की शाम को बाइक पर सवार होकर बाजार से दूध लेने जा रहा था रास्ते में एक ट्रक खड़ा हुआ था। जैसे ही बाइक सवार ट्रक के पास से निकला तो ड्राइवर ने खिड़की खोल दी। जिससे बाइक सवार युवक खिड़की से टकरा गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। युवक को घायल हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दिनेश की अभी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों और गांव में मातम छा गया।













