(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|गुरुवार शाम को चावंडिया निवासी प्रहलाद मीणा एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार प्रहलाद मीणा पिता लाला राम मीणा बस स्टैंड से सामान लेकर बाइक पर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान चावंडिया चौराहे की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने महिंद्रा शोरूम के सामने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि प्रहलाद मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजकुमार नायक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जहाजपुर चिकित्सालय पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति में था और लापरवाही से चलाया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। आमजन ने प्रशासन से चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।