पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कारोई थाना क्षेत्र के गुरला में एक अधेड़ पर बाईक सवार 6 बदमाशो ने सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल रतन पिता उदा गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी जागदरी थाना कारोई ने बताया कि में मंगलवार को दोपहर में अपने घर से टैंकर का काम करवाने बोलेरो लेके गुरला गया था। मैं करीब 3 बजे ख़ेम चंद जी की दुकान गुरला पर टैंकर का काम करवा रहा था, इसी दौरान दो बाईकों पर 6 आदमी आए जिनके सभी के मुंह बंधे हुए थे ओर आते ही मेरे उपर सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फिर हमलवार मौके से फरार हो गए।हमले में मेरे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर काफी गहरी चोटे आई।वही घायल अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल अधेड़ का इलाज जारी है। वही हमले की सूचना पर कारोई थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल से घटना क्रम की जानकारी ली।पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।