रोहित सोनी
आसींद । थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने उत्पात मचाते हुए दो महिलाओं के गहने लूट लिये। इस दौरान ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोच लिया,जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गये युवक की जम कर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची आसींद पुलिस ने अथक प्रयास कर युवक को ग्रामीणों से मुक्त करते हुए डिटेन किया । पकड़ा गया युवक रविंद्र सिंह उर्फ निवासी भगतपुरा बागोर का निवासी है जो आदत अपराधी है । स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बगता का खेड़ा निवासी तुलसी पत्नी किशन कुमावत खेत से घर लौट रही थी। इस दौरान उसे अकेला पाकर बाइक सवार दो बदमाशों ने घेर लिया और उसके गले में पहने रामनामी और मांदलिया लूट लिये। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग छूटे। उसके बाद एक अन्य वारदात को इन बदमाशों ने पांडरू गांव में अंजाम दिया,जहां इसी गांव में रहने वाली मिट्ठू पत्नी नारायण गुर्जर के खेत से घर लौटने के दौरान उसके नाक में पहनी हुई नथ झपट ली। इस वारदात से गांव में हल्ला मच गया और ग्रामीण बदमाशों के पीछे लग गए। ग्रामीणों ने दो में से एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक मौके से भागने में सफल रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनूसार ग्रामीणों ने पकड़े गये युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच, वारदात और एक संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों से छुड़ा कर थाने ले गई। आपको बता दे कि बाइक सवार लुटेरो ने एक ही दिन में कुछ ही घंटों के अंतराल में तीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की चोकसी की पोल खोल कर रख दी। दूसरा बदमाश ईश्वर गुर्जर निवासी रतनपुरा फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है । बता दे कि बाइकर्स गैंग लंबे समय से जिले में सक्रिय है और दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुकी है। ऐसी वारदाते जिले के गंगापुर,रायपुर, बागोर, करेड़ा,आसींद, बनेड़ा, जहाजपुर, मंगरोप, हमीरगढ़, मांडल, रायला, प्रताप नगर थाना इलाकों में हो चुकी है। जिनका अब तक पुलिस राजफाश नहीं कर पाई। दूसरी और अगर पकड़े गए संदिग्ध से गहन पूछताछ होती है तो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगने की संभावना है।