बानसूर।स्मार्ट हलचल| कस्बें के हरसौरा रोड़ पर स्थित एक हॉस्टल के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया हैं। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पीड़ित युवक सचिन बबेडी छाबड़ीवास ने बताया कि वह शनिवार दोपहर करीब 12 बजें अपने एक साथी छात्र से मिलने के लिए हॉस्टल आया था। सचिन ने अपनी बाइक हॉस्टल के बाहर खड़ी की और अंदर चला गया। लगभग 10 मिनट बाद जब वह बाहर आया, तो उसकी बाइक वहां से गायब मिली। आसपास तलाश करने पर भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में बानसूर पुलिस थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।


