शुक्रवार को लाइब्रेरी में पढ़ने आए विद्यार्थी की बाइक ले उड़े चोर
दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाले मुख्य बाजार से हो रही बाइक चोरियां
दिनेश साहू
आसींद:स्मार्ट हलचल|पिछले एक सप्ताह से आसींद कस्बे से बाइक चोरी की लगातार तीन घटनाएं घटित हो चुकी है, बाइक चोर गिरोह के हौसले इस कदर बुलंद है की दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से लोगों के बीच से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, दो-तीन दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास से बाइक चोरी की दो घटनाएं हुई तो शुक्रवार को आइसीआइसीआइ बैंक के पास स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने आए विद्यार्थी की बाइक ले उड़े चोर,
आसींद पुलिस ने पूर्व में एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा भी किया था लेकिन फिर भी यह बाइक चोर गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं रहा है
लगातार खुले आम बाइक चोरी की घटनाओं से कस्बे वासियों में दहशत का माहौल है


