बानसूर ।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार की शाम को कस्बे के दंगाल चौक पर एक और वारदात सामने आई। बालावास के सरपंच अमरसिंह यादव की बाइक दो युवक चुरा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 5:20 बजे की है। सरपंच ने अपनी दुकान के बाहर बाइक खड़ी की थी। इसी दौरान दो युवक आए और बाइक लेकर फरार हो गए। पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। सरपंच अमरसिंह यादव ने बताया कि जब वे दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक ले जाते दिखाई दिए।यादव ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले भी उनकी एक बाइक इसी जगह से चोरी हुई थी। घटना की सूचना बानसूर पुलिस को दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।