Homeसीकरमेड़ता रोड में बाइक चोर के ठिकानों से 30 बाइक जब्त,

मेड़ता रोड में बाइक चोर के ठिकानों से 30 बाइक जब्त,

मुख्य आरोपी सहित दो खरीददार भी गिरफ्तार,

भीड़भाड़ की जगह से चुराते थे बाइक।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/दो दिन पहले मेड़ता रोड पुलिस की हिरासत से भागे बाइक चोरी के आरोपी के फिर से गिरफ्तार होते ही उसने बाइक चोरी वारदातों को लेकर कई राज उगले हैं। आरोपी और उसके दो साथियों की निशानदेही पर पुलिस ने संबंधित ठिकानों से चोरी की 30 बाइक जब्त की है। आरोपी दिलीप ने अब तक 80 के करीब बाइक चुराना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के दो सहयोगी गैंग सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनोंआरोपियों से अब भी गहन पूछताछ में जुटी है।मेड़ता डीएसपी पिंटू कुमार ने बताया कि बाइक चोरी वारदातों के मामले में हमने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र के कठौती निवासी आरोपी दिलीप बेड़ा (29), नागौर जिले के खाटू बड़ी थाना क्षेत्र के खाटू बड़ी निवासी नौशाद अली (25) और डीडवाना-कुचामन जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के शेरानी आबाद गांव निवासी यूनुस खान (19) को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 30 बाइक बरामद की है।

4 सितंबर को थाने से भाग गया था आरोपी दिलिप

मेड़ता रोड थाना पुलिस ने 3 सितंबर की शाम को बाइक चोरी के मामले में दिलीप बेड़ा को गिरफ्तार किया था। आरोपी 4 सितंबर को सुबह शौच जाने का बहाना बनाकर शौचालय के पीछे लगी खिड़की तोड़कर भाग गया था। हालांकि 10 घंटे बाद उसे मेड़ता रोड कस्बे के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया था। अब आरोपी के फिर से गिरफ्तार होते ही पुलिस ने गहन पूछताछ की और इंवेस्टिगेशन के आधार पर दिलीप के दो और साथियों को गिरफ्तार कर सभी की निशानदेही पर चोरी की 30 बाइक जब्त की है। पुलिस पूछताछ में दिलीप ने अब तक 70 से 80 बाइक चोरी करने की बात पुलिस के सामने कबूल की है।

भीड़भाड़ वाली जगहों से चुराते बाइक

तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अमूमन
रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कोचिंग सेंटर, बैंक या फिर
भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में बाइक चोरी करते
थे, क्योंकि वहां पर बड़ी तादाद में बाइक पड़ी रहती थी। आरोपी पहले बाइक पर आने वाले व्यक्ति की रैकीकरते। बाइक खड़ी करने के बाद मालिक कहां तक जाता है ये भी पता करते और फिर बाइक मालिक की गैर मौजूदगी में मास्टर की या फिर अन्य उपकरणों से गाड़ी का लॉक तोड़कर चुरा लेते थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES