Homeभीलवाड़ाबाइक चोर आया पुलिस की गिरफ्तार में, 16 चोरी की मोटर साइकिल...

बाइक चोर आया पुलिस की गिरफ्तार में, 16 चोरी की मोटर साइकिल बरामद

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर 2025 को चोरी हुई हीरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल घटना का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी और बाइक चोर दीपक खटीक को गिरफतार कर लिया है । साथ ही आरोपित की निशानदेही पर चोरी हुई मोटरसाईकिल सहित कुल 15 मोटरसाईकिल और भी बरामद की है ।पुलिस थाना प्रतापनगर और डीएसटी टीम ने मोटरसाईकल चोरों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही की है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले में वाहन चोरी के मामलो में वांछित चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में एवं सज्जन सिंह वृताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में राजपाल सिंह पु.नि. थानाधिकारी, थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में मय डीएसटी की एक विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 11.11.2025 को प्रार्थी मुकेश शर्मा पिता गोविन्द शर्मा उम्र 36 साल निवासी संग्रामपुरा थाना बनेडा हाल बाबाधाम के पीछे धनोप वाटर सप्लायर श्यामनगर थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा ने एक रिपोर्ट पेश की ओर बताया की उसकी दुकान पुर रोड स्थित सिद्वी प्लाजा गंगापुर चैराहै पर है। दिनांक 5 दिसम्बर 2025 को उसने उसकी गाडी को सिद्वी प्लाजा के बाहर पार्किंग में खड़ी की उसके बाद जब में वह शाम को पार्किंग में लौटा तो वहां पर उसकी गाडी नहीं मिली। उसके बाद मैंने चारों तरफ गाडी को ढुंढा, लेकिन नही मिलने पर आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे। उसमे एक अंजान व्यक्ति द्वारा उसकी गाडी की रेकी की ओर चोरी करते हुए पाया गया। उसके सीसीटीवी विडियो और फोटो मे उसने पेश किए । पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की । मामले में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धों से पुछताछ के आधार पर मोटर साईकिल चुराने वाले आरोपी दीपक खटीक उर्फ दीपसा निवासी खटीक मौहल्ला थाना भिनाय जिला अजमेर को गिरफ्तार किया और चोरी की मोटर साईकिल सहित कुल 15 मोटरसाईकिल और बरामद की । टीम में राजपाल सिंह पु.नि. थानाधिकारी, थाना प्रतापनगर, आशीष मिश्रा सउनि साईबर सैल, हैड कॉन्स्टेबल शंभु लाल थाना प्रतापनगर, हैड कॉन्स्टेबल चन्द्रपालसिहं साईबर सैल, दिलिपसिहं विशेष टीम , अनिल कुमार विशेष टीम, दिलिपसिंह विशेष टीम, भुपेन्द्रसिहं विशेष टीम, राधेश्याम विशेष टीम, हरवीर कुमार विशेष टीम(विशेष योगदान), पवन कुमार विशेष टीम ( विशेष योगदान) पवन कुमार( विशेष योगदान), पिन्टु साईबर सैल, राजेश थाना प्रतापनगर, बजरंग थाना प्रतापनगर, नरेन्द्र सिंह जिला विशेष टीम शामिल थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES