Homeभीलवाड़ाबाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच बदमाश चोरी की 8 बाइक के...

बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच बदमाश चोरी की 8 बाइक के साथ गिरफ्तार, जंगल में घेर कर पकड़ा

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया है । आसींद पुलिस ने मोटर साईकिले चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही विभिन्न स्थानों से चोरी की गई आठ मोटर साईकिलों को किया बरामद। पुलिस ने आरोपी सुरज बैरवा, विशाल प्रजापत, सुरज प्रकाश भील, महावीर गुर्जर व चैनाराम उर्फ पपु गुर्जर को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह भीलवाडा के आदेशानुसार संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम चोरी की मोटर साईकिलों की तलाश हेतु  बुधराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देषन में व ओमप्रकाश सोलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत आसीन्द के सुपरविजन में  श्रद्धा पचौरी थानाधिकारी आसीन्द के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 13.01.2026 की रात्रि को मुखबीर से सुचना मिली कि भीलों की झोपडिया आमली खेडा से बरनाघर जाने वाली सडक के पास स्थित जंगल में कुछ व्यक्ति बैठे हुए है जिनके पास चोरी की मोटर साईकिले हो सकती है। उक्त सूचना पर गठित टीम द्वारा भीलों की झुपडिया आमली खेडा सरहद जंगल व पहाडियों में पहुंच कर पांच संदिग्ध व्यक्तिों सुरज बैरवा, विषाल प्रजापत, सुरज प्रकाष भील, महावीर गुर्जर व चैनाराम उर्फ पपु गुर्जर को घेरा डालकर पकड़ा तथा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 8 मोटर साईकिले जो जंगल में छुपा रखी थी को बरामद की ओर  बीएनएसएस के तहत जप्त की गई तथा संदिग्ध पांचों आरोपियों को गिरफतार किया गया।

गठित पुलिस टीम:-
1.  श्रद्वा पचौरी थानाधिकारी आसीन्द
2.  हरिषचन्द्र सउनि थाना आसीन्द
3. रणजीतसिंह हैड कांस्टेबल
4. राजेन्द्रसिंह हैड कॉन्स्टेबल
5. मुलसिंह कांस्टेबल (विषेश योगदान)
6. नरपतसिंह कांस्टेबल (विषेश योगदान)
7. महादेव कांस्टेबल (विषेश योगदान)
8. सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल (विषेश योगदान)
9. महेन्द्रसिंह कांस्टेबल
10. सुरेन्द्र कुमार
11. मांगीलाल
12. गणपतराम कांस्टेबल
13. विकास कुमार
14. रामनिवास
15. महेशकुमार
16 महेन्द्र

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES