राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक बरामद की। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि लापलीया खेडा गांव में दिनांक 24 जून 2024 को शादी समारोह में शामिल होने आये रिश्तेदारों की दो मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए मुखबिरों की सूचना पर बालापुरा निवासी मेवा पिता दयाराम बलाई, भगवानपुरा निवासी भैरु लाल पिता लादू लाल बैरवा व नारायणपुरा निवासी ओमप्रकाश पिता श्याम लाल भील को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की तो दो बाइक चोरी करना क़बूल किया जिस पर आरोपीयों की निशानदेही पर भगवानपुरा गांव स्थित नर्सरी में छिपा रखी दोनों बाइकों को पुलिस ने जप्त किया ।