भीलवाड़ा । आज के युग में ऐसे काफी गेजेट्स है जो हमारे जीवन में काफी मददगार साबित हो रहे है । ऐसा ही एक सिक्योरिटी गैजेट है जिसने बाइक चोर को पकड़वाने में मदद की जिसका नाम है जीपीएस सिस्टम इसकी मदद से हम किसी भी वाहन को कही भी बैठे ट्रेक कर सकते है । मामला है शनिवार दोपहर का यहां भीलवाड़ा जिला अस्पताल के बाहर से एक बाइक चोर डुप्लीकेट चाबी लगाकर सूरज छिपा नामक युवक की बाइक चुराकर चंपत हो गया । अस्पताल में मौजूद सूरज के मोबाइल पर जब अलर्ट आया तो जीपीएस सिस्टम के माध्यम से बाइक चोरी होने का पता चला युवक ने चोर का पीछा शुरू किया । चोर दो घंटे बाद बिजौलिया पहुंचा उसके पीछे पीछे बाइक मालिक भी पहुंच गया । जब चोर केसर गंज में चाय नाश्ता करने रुका तो शातिर चोर राधेश्याम प्रजापत को बाइक मालिक ने दबोच लिया । आस पास में मौजूद लोगो को इसकी जानकारी हुई तो सभी ने मिलकर उसकी धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।