रायपुर 6 अक्टूबर । थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शराब की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित बाइक पर तीन पेटी शराब ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों से कुल 144 पव्वे देशी व अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं। रायपुर थाना प्रभारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शर्मा, कांस्टेबल मनोज व चालक महेंद्र गश्त पर थे। इस दौरान बाड़ी गांव की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। निवासी आसूराम पुत्र दीपा कलाल और बाबूलाल पुत्र लेहरु कालबेलिया बताया। जांच में बाइक के बीच रखी तीन पेटियों में से दो में देशी व एक में अंग्रेजी शराब पाई गई। कुल 144 पव्वे बरामद कर बाइक सहित जब्त किए गए। दोनों आरोपितों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


