आसींद । खबर भीलवाड़ा के आसींद से है जहां दौलतगढ़ मार्ग पर महाराजपुरा चौराहे के पास कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया । मारुति 800 कार बाइक के ऊपर पलटी खा गई । इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड कितनी रही होगी । हालांकि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मौके पर कोई नहीं था । रोड के दोनों तरफ जाम लगने पर राहगिरो ने आसींद थाने में सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और कार को आसींद थाने लाकर खड़ा किया । खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली कि हादसे में कौन घायल हुआ और घायलो को भीलवाड़ा ले जाया गया या आसींद । पुलिस अब गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान में जुटी है की यह कहां के रहने वाले हैं और कहां से कहां जा रहे थे और हादसे के पीछे की वजह क्या रही । लेकिन फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह हादसा कितना भयानक रहा होगा हालांकि मौके पर रोड पर खून बिखरे हुए मिले जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक सवार और कार सवार घायल जरूर हुए । आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल हादसे में घायल हुए व्यक्ति नही गए । ऐसे में घायल को जिला मुख्यालय ले जाया जा सकता है । आसींद पुलिस फिलहाल इन व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है ।