कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/भनोखर रोड रानौता गांव के पास में रविवार को हुई दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में 17 वर्षीय युवती की घटना स्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए तीन जनो को कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया गया ,जिनमे से दो को गंभीर अवस्था में आगे रैफर कर दिया ।थानाधिकारी महेश तिवारी के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई मऩोज कुमार ने बताया कि घायल हुए व्यक्ति एवं मृतक को कठूमर सीएससी लेकर पहुंचे।
खुशी जाट उम्र 17 साल धौलागढ़ माता के दर्शन करके रविवार दोपहर तीन बजे वापस गांव लौट रही थी कि कठूमर से अपने गांव खेड़ामैदा की ओर जा रही बाईक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिस पर स्कूटी सवार खुशी की मौक़े पर मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार कुमारी असमीना पुत्री अब्दुल फकीर उम्र18 वर्ष निवासी खेडामैदा, नूर मोहम्मद पुत्र अब्दुल उम्र16 साल को रैफर कर दिया। तथा तीसरे युवक जुबेर पुत्र सलीम उम्र 19 साल निवासी खेड़ामैदा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।