भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने 22 नवंबर को थाना सर्कल में चोरी हुई मोटरसाईकिल की घटना का खुलासा करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा बाइक बरामद की है साथ ही घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । साथ ही इस घटना के अलावा चोरी हुई मोटरसाईकिल सहित अन्य स्थानों से की गई चोरी की कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद की है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले में वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी पारस जैन मुख्यालय के निर्देशन में एवं सज्जन सिंह वृत्ताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में थाना प्रभारी राजपाल सिंह थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया ।
यह है मामला
दिनांक 03.12.2025 को प्रार्थी अनुराग पिता राजेन्द्र हरिजन उम्र 22 साल निवासी आसनधारी महादेव मन्दिर एफ.सी. रोड हरिजन बस्ती भीलवाडा ने प्रतापनगर थाने पर एक रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया की वह डांगी फ़ैक्ट्री के पास जूडियो कपड़ों के शोरूम पर काम करता है दिनांक 22/11/25 को वह काम पर 3 बजे गया उसकी गाड़ी मोटरसाईकिल हिरो स्पलेंडर को शोरूम के बाहर खड़ी कर वह काम पर लग गया था शाम को क़रीब 6 बजे वह शोरूम से बाहर घर जाने के लिए निकला तो उसकी मोटरसाइकिल शोरूम के बाहर खड़ी नहीं मिली उसने उसकी गाड़ी कि काफ़ी तलाश की मगर उसकी गाड़ी का कोई पता नहीं चला उसकी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया । रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया । प्रकरण में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धों से पुछताछ के आधार पर मोटर साईकिल चुराने वाले आरोपी सौरभ उर्फ पंकज प्रजापत को गिरफ्तार किया । मामले में चोरी हुई मोटर साईकिल सहित कुल 10 मोटरसाईकिल बरामद की गई।
टीम में यह थे मौजूद
प्रतापनगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह, हैड कांस्टेबल परसराम शर्मा, हैड कोंस्टेबॉल रतनलाल, चन्द्रपालसिहं हैड कानि जिला विशेष टीम भीलवाडा, कांस्टेबल केदार जाट थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा, कोसते दिलिपसिहं जिला विशेष टीम भीलवाडा, बिल्लू जाट थाना प्रतापनगर, कोंस्तेब भुपेन्द्रसिहं जिला विशेष टीम, अनिल कुमार जिला विशेष टीम, दिलिपसिंह, जिला विशेष टीम भीलवाडा, राधेश्याम जिला विशेष टीम, हरवीर कुमार जिला विशेष टीम, पवन कुमार जिला विशेष टीम भीलवाडा शामिल थे ।
यह हुआ गिरफ्तार
सौरभ उर्फ पंकज पिता हरिराम प्रजापत उम्र 24 वर्ष निवासी जिम के पास छोटी पुलिया थाना सुभाषनगर भीलवाडा


