जे पी शर्मा
बनेड़ा- विश्व कल्याण के लिए बिलिया गांव में अखण्ड दादू वाणी पाठ, श्री मद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवं हरि बोल प्रभात फेरियां का आयोजन को लेकर के नौ दिवसीय महोत्सव का आगाज मंगलवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ
दादू द्वारा बिलिया के महंत गणपत दास तपस्वी के सानिध्य में 23 फरवरी से तीन मार्च तक चलने वाले महोत्सव श्री श्री 1008 श्री दादू वाणी जी का नित्य अखण्ड पाठ शुरू हुआ महोत्सव कि पहले दिन 23 फरवरी को प्रात 8 बजे बिलीया गांव स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए थान का खेड़ा स्थित दादू द्वारा पहुंच कर के सम्पन्न हुई वहीं प्रातः 11से दोपहर तीन बजे तक भागवत कथा तथा रात्रि 8 से 10 बजे तक भक्त माल कथा का वाचन (रामझुलन दास शास्त्री) के मुखारविंद से किया जा रहा है 2 मार्च को प्रातः काल में हवन तथा रात्रि में विशाल भजन संध्या में संत प्रकाश दास महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी तीन मार्च को प्रातः 8 बजे से श्री श्री 1008 श्री जगद्गुरू अन्तर्राष्ट्रीय आचार्य श्री गोपाल दास महाराज का सामेला सरदारनगर दादू द्वारा के संत श्री रामदास जी तपस्वी के सानिध्य होगा साथ ही विशाल हरिबौल प्रभात फेरियों का आयोजन होगा