शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजस्थान सरकार द्वारा हरियाली तीज पर आयोजित कार्यक्रम हरित राजस्थान के तहत बिलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 150 फल–फूल,छाया आंवला ,करंज ,गुलकेशिया, शीशम, चुरेल, बांस, आदि प्रकार के पौधों को लगा कर जिओ टैग किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रज्जूदिन खान , कैलाश चंद्र गुर्जर महेंद्र सिंह जाड़ावत, करतार सिंह चौधरी, कुलदीप कोली, गोपाल बैरवा, टीम प्रभारी घनश्याम खटीक मौजूद थे।