खामोर@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के बिलिया गांव में प्रभातफेरी मंडलियों द्वारा हरिकीर्तन किया गया।ठाकुर जी को बेवाण में विराजित कर हरिकीर्तन के साथ नगर भ्रमण कराया।जोत जलाई, ढोल नगाड़ों के साथ रामधुनी में ग्रामवासियों ने राम नाम संकीर्तन किया,गली मोहल्ले से गुजरी प्रभातफेरियो को देख लोगो में उत्सुकता नजर आई तथा झूमते गाते ग्रामीणों ने हरी कीर्तन का आनंद लिया।वही अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नौ जोड़ो द्वारा हवन में आहुतियां लगाई गई,महाप्रदी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।