Homeराज्यउत्तर प्रदेशराम मंदिर में अरबपतियों के लिए बिछी कालीन गरीब के लिए कुछ...

राम मंदिर में अरबपतियों के लिए बिछी कालीन गरीब के लिए कुछ नहीं!

चंदौली में बोले राहुल गांधी!

राम मंदिर में अरबपतियों के लिए बिछी कालीन गरीब के लिए कुछ नहीं!

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के चंदौली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शहर में प्रवेश कर गई है। नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अरबपतियों के लिए कालीन बिछी। गरीबों के लिए कुछ भी नहीं।

इस दौरान राहुल ने कहा कि अरबपतियों के लिए कालीन बिछी है, गरीबों के लिए कुछ नहीं। टीवी में ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अभिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते दिखेंगे… किसी गरीब की समस्या नहीं। जनता से पूछा राम मंदिर आयोजन में क्या कोई गरीब दिखा,मजदूर दिखा…. दिखे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अडानी और अंबानी। चंदौली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनसभा के में राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम 6 बार लिया।

नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम भाषण नहीं देते, आपसे 7-8 घंटे मिलते हैं, आपका दु:ख दर्द सुनते हैं फिर आखिर में 15 मिनट बोलते हैं।पदयात्रा केवल नाम कीजनसभा स्थल से महज 400 मीटर दूरी पर स्थित शहीद स्मारक के लिए भी राहुल गांधी कार से पहुंचे। जनसभा के मंच तक भी राहुल गांधी ओपन कार से पहुंचे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES