Homeराजस्थानजयपुरबिमा जंक्शन सम्मान समारोह सम्पन्न, 27 क्लब क्वालिफ़ायर्स सम्मानित

बिमा जंक्शन सम्मान समारोह सम्पन्न, 27 क्लब क्वालिफ़ायर्स सम्मानित

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर-स्मार्ट हलचल|बिमा जंक्शन ने आज अपनी वार्षिक मीट एवं सम्मान समारोह में पिछले वर्ष के 27 क्लब क्वालिफ़ायर्स को सम्मानित किया। सी स्कीम यूनिट के 14 और डीसीएम यूनिट के 13 सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डायरेक्टर क्लब – यूरोप ट्रिप विनर्स का सम्मान रहा, जिनमें अमित दीक्षित, हार्दय शर्मा, महेश सोनी सहित कुल 10 विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केयर हेल्थ इंश्योरेंस के राहुल पचौरी, प्रेम पटवा और नवीन खत्री व विमल जैन ने भी विशेष रूप से शिरकत की।

बिमा जंक्शन के फाउंडर एवं सीईओ हिम्मत सिंह नाथावत ने घोषणा की कि कंपनी आने वाले वर्ष में 50 क्लब क्वालिफ़ायर्स का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। साथ ही राजस्थान में विस्तार और यूपी–महाराष्ट्र के चुनिंदा क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति बनाने की योजना भी साझा की। कंपनी जल्द ही अहमदाबाद में अपना ग्लोबल बिजनेस ब्रांच शुरू करेगी।

सह-संस्थापक संदीप कुमार ने बताया कि आगामी वर्ष में आक्रामक भर्ती और संरचित ट्रेनिंग मॉडल के ज़रिए मजबूत सेल्स फोर्स तैयार की जाएगी। साथ ही एक दिन में 2,000+ इंश्योरेंस एडवाइजर्स को प्रशिक्षित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES