जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के जंसवतपुरा गांव स्थित तालाब की पाल पर बिमार हालत में मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर का उपचार करवा के राष्ट्रीय पक्षी को वन विभाग रायला को सुपुर्द किया । श्री राम गौशाला जंसवतपुरा के कार्यकताओं को सोमवार सुबह सुचना मिली कि गांव के तालाब की पाल पर एक बिमार होने की वजह से चल नहीं पा रहा है जिसके बाद गौ शाला के शिवराज माली, नंदलाल गुर्जर, ओमप्रकाश तथा महेंद्र मेघवंशी मौके पर पहुंचे तथा बिमार मोर को अपने साथ ले जा कर के उपचार करवाने के बाद वन विभाग के हवाले किया ।