Homeभीलवाड़ाबिमारी से बबराना सरपंच का हुआ निधन, तीसरी मर्तबे सीट रिक्त

बिमारी से बबराना सरपंच का हुआ निधन, तीसरी मर्तबे सीट रिक्त

बनेड़ा । क्षेत्र के बबराना सरपंच सजना देवी जाट का बीमारी से निधन हो गया । सुचना से पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । इससे पहले बरजी देवी बनी बबराना सरपंच बनी थी लेकिन 7 माह बाद ही बरजी देवी की मृत्यु हो गई थी । फिर दो साल पहले हुए उपचुनाव में सजना देवी जाट ने जीत दर्ज की थी । अब  तीसरी बार वापस बबराणा ग्राम पंचायत की सीट रिक्त हो गई है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -